उत्तर भारत में घने कोहरे ने दी दस्तक, तापमान लुढ़का, कई उड़ानों में देरी
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह इस सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला। कोहरे के कारण स्कूल और ऑफिस जाने वालों को काफी परेशानी हुई। मंगलवार शाम ही घने कोहरे की आशंका जताई गई थी। कोहरे के कारण कई फ्लाइट भी रद्द हुई। दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी घना कोहरा देखने को मिला। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि राजधानी में हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ बना रहेगा। कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर PM 2.5 और PM 10 सामान्य से ज्यादा है।
ठंड के साथ बढ़ेगी प्रदूषण की मार:
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से सामान्य से अधिक रहे न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट आई है और सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो अभी के मौसम का सबसे कम तापमान है, लेकिन यह सामान्य है। हालांकि इसके साथ ही न केवल ठंड बढ़ेगी, बल्कि प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हवा के रुख और तेजी दोनों में बदलाव के कारण अगले चार-पांच दिनों तक प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा और मध्यम से गहरे कोहरे के कारण दृश्यता घटेगी।
दिवाली के तुरंत बाद नवंबर के पहले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर कई दिनों तक घने कोहरे और प्रदूषण की चादर में लिपटा रहा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी और है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम श्रेणी का कोहरा और उसके बाद कुछ जगहों पर गहरा कोहरा छाने की संभावना है।
ठंड के साथ बढ़ेगी प्रदूषण की मार:
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से सामान्य से अधिक रहे न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट आई है और सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो अभी के मौसम का सबसे कम तापमान है, लेकिन यह सामान्य है। हालांकि इसके साथ ही न केवल ठंड बढ़ेगी, बल्कि प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हवा के रुख और तेजी दोनों में बदलाव के कारण अगले चार-पांच दिनों तक प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा और मध्यम से गहरे कोहरे के कारण दृश्यता घटेगी।
दिवाली के तुरंत बाद नवंबर के पहले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर कई दिनों तक घने कोहरे और प्रदूषण की चादर में लिपटा रहा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोतरी और है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम श्रेणी का कोहरा और उसके बाद कुछ जगहों पर गहरा कोहरा छाने की संभावना है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com