लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी के विरोध में विपक्ष ने किया हंगामा
नई दिल्ली: नोटबंदी के विरोध में विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा किया. राज्यसभा की कार्यवाही जहां स्थगित हो गई, वहीं लोकसभा में विपक्ष ने खूब हंगामा किया और फिर अपनी बात रखी. इससे पहले भी विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था.
इससे पहले सुबह नोटबंदी को लेकर संसद की कार्यवाही में आज भी विपक्ष ने हंगामा किया. राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी थी.
पीठासीन अधिकारी उपसभापति पीजे कुरियन के लगातार आग्रह के बाद भी विपक्षी दलों के नेता बैठने को तैयार नहीं थे और वह लगातार नारेबाजी करते रहे.
बता दें कि देश में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद विपक्ष ने लोगों की समस्या के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देश के लगभग सभी इलाकों में लोगों को नोटबंदी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com