-->

Breaking News

केंद्रीय मंत्री से शादी-खर्च का हिसाब मांग कर घिरे अरविंद केजरीवाल, ट्विटर यूजर्स ने उड़ाया मजाक

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं। नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा को निशाने पर लिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”भाजपा सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है। क्या सारी पेमेंट चेक से कर रहे हैं? क्या ढाई लाख रुपए में शादी कर रहे हैं? उनके नोट कैसे बदले गए?” कुछ ही देर में मंत्री ने जवाब देते हुए केजरीवाल को तथ्‍य सही करने की हिदायत दी और बताया कि शादी उनकी बेटी की नहीं, बेटे की है। शर्मा ने यह भी कहा कि शादी का सारा भुगतान चेक और बैंक के जरिए किया जा रहा है। शर्मा ने लिखा, ”अपनी जानकारी सही करिये। मेरे बेटे की शादी है। जी हाँ, सभी पेमेंट बैंक के माध्यम से की जा रही है।” शर्मा ने केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में जो ट्वीट किया, उसपर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।

मसलन, एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ”भइया वो पूछना तो यह चाहते थे कि सब कार्ड बंट चुके हैं या कुछ बाकी हैं? क्यूंकि उनके घर नहीं पहुंचा।” एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ”अरविंद केजरीवाल जी को भाजपा पर निशाना साधने की इतनी जल्‍दी रहती है कि सही से जानकारी भी हासिल नहीं कर पाते हैं।” यूजर्स ने चुटकी लेते हुए इसे केजरीवाल की ‘चाल’ बताया है। एक यूजर लिखते हैं, ”महेश शर्मा जी, यह अरविंद केजरीवाल की चाल है शादी का न्यौता मंगवाने की! वो देखना चाहते हैं अभी भी जूता चोरी की रस्म हो रही है क्या।” दूसरे यूजर ने लिखा है, ”जब आप गलत जानकारी के आधार पर किसी पर आरोप लगाते हैं तो यही होता है।”

@dr_maheshsharma sir pls invite @ArvindKejriwal as wedding guest 😛
— Ajay Mishra (@ajaymishra_in) November 28, २०१६

@dr_maheshsharma भइया वो पूछना तो यह चाहते थे कि सब कार्ड बट चुके हैं या कुछ बाकी हैं? क्यूंकि उनके घर नहीं पहुंचा।

@dr_maheshsharma सर लगता है आपका निमंत्रण @ArvindKejriwal को अभी तक नहीं मिल पाया है, इसलिए आपको remind करा रहे हैं के कृपया बुला लें

@dr_maheshsharma Dhyan se sir Kahin shaadi me na tapak pade check karne ke liye

@dr_maheshsharma @manakgupta Delhi ke C.M ko Delhi ke MP nahi bulayenge shadi me? Ohh dar hai kahi coffee pine ke 20000 na lele

दिल्‍ली सीएम अ‍रविंद केजरीवाल ने कर्नाटक में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे और खनन घोटाले के मामले में बेल पर बाहर जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी पर भी निशाना साधा था। जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी पर लगभग 500 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था।

नोटबंदी के फैसले के दौरान देश में फैली अव्‍यवस्‍था के बीच रेड्डी परिवार की आलीशान शादी पर विपक्षी दलों ने भी उंगली उठाई थी। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने रेड्डी के दफ्तरों पर छापेमारी की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com