-->

Breaking News

भारत बंद: विपक्ष को मिला तगड़ा झटका, नीतीश कुमार ने किया किनारा

नई दिल्ली. नोटबंदी पर विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए 28 नवंबर को भारत बंद करने की तैयारी कर रहा है। अब तक इस मामले में संसद से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने वाली कांग्रेस, ममता बनर्जी और मायावती जैसे नेता एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाना चाहते हैं।

इस बीच विपक्ष की एकजुटता को पहला झटका नीतीश कुमार की तरफ से लगा है जिनकी पार्टी जेडीयू ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ देने का फैसला किया है। खुद नीतीश नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से पूरे हफ्ते संसद की कार्यवाही तक ठप रही। अब सोमवार को विपक्ष आक्रोश दिवस मनाएगा। वहीं, राज्यों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि, इस मामले में सरकार पर सीधा हमला करने वाली ममता बनर्जी खुद अपने राज्य में इसी मुद्दे पर लेफ्ट पार्टियों की हड़ताल को गलत बता रही हैं। वहीं, मायावती ने लगातार तीखे तेवर अपना रखे हैं।

मायावती की तरह यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के नेता अमर सिंह अब नोटबंदी को साहसी फैसला बताते हुए पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। अमर सिंह ने कहा ‘एक देशवासी के तौर पर उन्हें ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व है, जो भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ इस बीच विपक्ष के विरोध की हवा निकालने की भी तैयारियां चल रही हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारत बंद के विरोध में एक बड़ी जनसमर्थन यात्रा निकाली गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com