-->

Breaking News

उत्तर प्रदेश सचिवालय में मचा हड़कंप

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. 65 अधिकारियों की रातों की नींद हराम हो गई है. उन्हें यह बताना है कि उनके पास इतना सारा धन कहां से आया जिसके लिए उनके पास सिर्फ 15 दिन का समय है.

मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले के बाद पूरे देश में अपनी कमाई को नए नोट में बदलने के लिए लोग परेशान हैं. सरकार द्वारा कहा गया है कि जिनके पास इनकम टैक्स की जानकारी की कमाई है उन्हें कोई परेशानी नहीं है बाकी सभी को यह बताना होगा कि उनके पास निर्धारित सीमा से ज्यादा धन कहां से आया. वरना इनकम टैक्स विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा और मानकों के अनुसार दंड निर्धारित करेगा, ऐसे ही मामले में उत्तर प्रदेश सचिवालय के 65 अधिकारी फस गए हैं.

सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश सचिवालय के 65 अधिकारियों ने भारत सरकार के नोट बंदी के एलान के बाद अपने खातों में 250000 से अधिक की रकम जमा की है. जो उनके जी का जंजाल बन गई है. क्योंकि उन्हें बताना पड़ेगा यह रकम उनके पास कहां से आई. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार यदि अधिकारी इस बात का सबूत नहीं दे पाए कि यह काला धन नहीं है, तो विभाग सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा जिसके अंतर्गत जुर्माना वसूला जाना तथा बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है. हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब लोगों ने अपने खातों में दूसरों का धन जमा कराया है. इस तरह जमा कराई गई धनराशि चाहे जानबूझकर हो या अनजान रूप में, खाताधारकों यह बताना पड़ेगा यहां धन किसका है. और किस उद्देश्य से जमा किया गया है.

जाहिर है गड़बड़ी पाए जाने पर खाता धारक के साथ उस व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी जिसका धन जमा किया गया है. सरकार द्वारा लगातार आगाह करने के बाद भी लोग ऐसी गलतियां करने पर उतारू हैं जिसका परिणाम उन्हें भारी पड़ सकता है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com