-->

Breaking News

पोर्टलैंड में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ हाईस्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन

वाशिंगटन: ओरेगन के पोर्टलैंड में कम से कम चार उच्च माध्यमिक स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया।
पुलिस ब्यूरो के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि सोमवार को आयोजित विरोध रैली बिना किसी अप्रिय घटना के कुछ घंटों के बाद खत्म हो गई।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ब्यूरो ने अपने ट्विटर पृष्ठ पर संदेशों की एक श्रृंखला पोस्ट की। एक बार तो अभिभावकों से भी उनके बच्चों को स्कूल वापस जाने को प्रोत्साहित करने को कहा।
डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं, देश के उत्तरी-पश्चिमी शहर पोर्टलैंड में पिछले मंगलवार की रात से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है। ट्रंप को युवाओं के वोट कम, बुजुर्गो के ज्यादा मिले हैं।
अमूमन रात में ही प्रदर्शन होता रहा है, लेकिन सोमवार को पहली बार दिन में प्रदर्शन किया गया। छात्रों को सिटी हॉल के सामने जमा होने की इजाजत दी गई। इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
उधर, पोर्टलैंड के प्राधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा कि कानून के उल्लंघन करने के लिए सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com