-->

Breaking News

पुराने नोटों से ही खेला जा रहा भोपाल में जुआ

भोपाल। नोटबंदी का असर भोपाल में खेले जा रहे जुए में नहीं दिख रहा है। बंद करे गए 500 और 1000 के जुए में धड़ल्ले से चल रहे हैं। ऐसी ही एक मामले में श्यामला हिल्स थाने ने 16 जुआरियों को पकड़कर उनसे 2 लाख 83 हजार के करीब की रकम जब्त की है। जब्त की गई रकम में सभी 500 और 1000 रुपए नोट वही निकले हैं, जिन्हें सरकार ने अमान्य कर दिया है।

श्यामला हिल्स थाना टीआई मदनलाल इवने ने बताया कि कल गुरुवार देर रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर इलाके के हाता रुस्तम खां की गली में बिजली के खंभे नीचे जुआ खेलते हुए 16 जुआरियों को पकड़ा गया है। टीआई इवने का कहना है कि पकड़ाए गए आरोपियों में नईम, उमेश, अन्नू, शफीक, सूरज, कादिर, हेमंत, मनमोहन, दिनेश, दयाशंकर, इलियास, दशरथ, इमरान, गुलफाम, आरिफ, हरीश आदि के नाम शामिल हैं।

टीआई मदनलाल इवने ने आगे बताया कि अरोपियों के पास से 2 लाख 8380 हजार रुपए की जुआ राशि जब्त की गई है। इन राशि में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट पाए गए हैं। टीआई इवने का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ ताश पत्ते पर जुआ खेलते मिलने पर की धारा 13 जुआ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीआई मदनलाल इवने का कहना है कि आरोपियों को थाने में हुई जमानत के आधार पर छोड़ा गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com