दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए गीत गाकर गर्वित हूं : श्रेया घोषाल
मुंबई: बालीवुड गायिका श्रेया घोषाल का कहना है कि वह दक्षिण भारतीय फिल्म जगत का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हैं।
नौ फिल्म फेयर अवार्ड से पुरस्कृत 32 वर्षीय गायिका तेलुगु, कन्न्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में गीत गा चुकी हैं।
श्रेया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं तेलुगु, कन्न्नड़, तमिल और मलयालम फिल्म उद्योग के लिए गीत गा कर अत्यंत खुश हूं। इन भाषाओं में गीत गाकर गर्व महसूस करती हूं.यहां संगीत बसता है। ’’ श्रेया ने, ‘मिरूथा मिरूथा’, ‘थलाचीथालची’ और ‘काथीरून्नू’ समेत अपने कुछ पंसदीदा दक्षिण भारतीय गीत भी ट्वीट किए । यह सभी गीत श्रेया की आवाज में हैं।
नौ फिल्म फेयर अवार्ड से पुरस्कृत 32 वर्षीय गायिका तेलुगु, कन्न्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में गीत गा चुकी हैं।
श्रेया ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं तेलुगु, कन्न्नड़, तमिल और मलयालम फिल्म उद्योग के लिए गीत गा कर अत्यंत खुश हूं। इन भाषाओं में गीत गाकर गर्व महसूस करती हूं.यहां संगीत बसता है। ’’ श्रेया ने, ‘मिरूथा मिरूथा’, ‘थलाचीथालची’ और ‘काथीरून्नू’ समेत अपने कुछ पंसदीदा दक्षिण भारतीय गीत भी ट्वीट किए । यह सभी गीत श्रेया की आवाज में हैं।