टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 26 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम देने का फैसला किया है. इन दोनों के स्थान पर दाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को टीम में स्थान दिया गया है. गौरतलब है कि आलराउंडर की हैसियत से खेलने वाले परवेज रसूल जम्मू-कश्मीर से हैं और रणजी ट्रॉफी में इसी राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. गौरतलब है कि परवेज रसूल ने एक वनडे मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 15 जून 2014 को खेले गए इस मैच में उन्होंने 60 रन देकर दो विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी. इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था. इस मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत (डकवर्थ-लुईस नियम)हासिल की थी. दूसरी ओर 34 साल के अमित मिश्रा 22 टेस्ट, 36 वनडे और आठ टी20 मैचों में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं. टी 20 मुकाबलों में 14 विकेट मिश्रा के नाम पर दर्ज हैं. कई मैचों में वे भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी इस माह के प्रारंभ में, वनडे सीरीज के पहले की गई थी. अब इस टीम में शामिल अश्विन और जडेजा को आराम देते हुए, उनकी जगह मिश्रा और रसूल को शामिल किया गया है.
टी-20 टीम इस प्रकार है…
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर सिंह और आशीष नेहरा.
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर सिंह और आशीष नेहरा.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com