-->

Breaking News

मुकुंदपुर जू में दहाड़ेगा दिल्ली का White Tiger

दिल्ली का White Tiger

रीवा। पर्यटकों को वाइट टाइगर सहित अन्य तरह के वन्य प्राणियों का दीदार कराने के लिए टाइगर सफारी मुकुंदपुर प्रशासन की पहल जल्द रंग लायेगी। टाइगर सफारी में नए मेहमान के रूप में जुलाजिकल नेशनल पार्क नई दिल्ली से सफेद बाघ सहित जंगली सूअर, भालू, हिरण, सांभर सहित 10 तरह के वन्यजीवों को लाने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली नेशनल पार्क प्रशासन ने इसके लिए हामी भर दी है। सेंट्रल जू अथारिटी को वन्य विभाग ने पत्र भेजा है। हरी झण्डी मिलने के बाद वाइट टाइगर को लाने के लिए प्रोटोकाल तैयार होगा।

21 महीने का है टाइगर

चिड़िया घर दिल्ली से जिस वाइट टाइगर को लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं उसकी उम्र 21 माह है। इस वाइट टाइगर को लाने डेढ़ वर्ष पूर्व भी पहल की गई थी। उम्र कम होने के कारण मुकुंदपुर चिड़िया घर प्रबंधन ने उसे लाने का रिक्स नहीं लिया था। ज्ञात हो कि मुकुंदपुर चिड़िया घर में गत 6 नवम्बर को सफेद बाघिन राधा की मौत हो गई थी। जिससे प्रबंधन को गहरा झटका लगा था। राधा खुली सफारी में विचरण करने के दौरान घायल हो गई थी। इसका कारण बंगाल टाइगर द्वारा किया गया हमला बताया था। राधा की कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली से वाइट टाइगर लाने की कवायद शुरू की गई है।

दिल्ली के चिड़िया घर से वाइट टाइगर को लाने की पहल की जा रही है। जल्द ही वाइट टाइगर, जंगली सूअर, भालू सहित 10 तरह के वन्यप्राणी चिड़िया घर में लाए जाएंगे। इसके लिए कागजी कार्रवाई की गई है।

केपी सिंह, डायरेक्टर, मुकुंदपुर जू

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com