-->

Breaking News

भोपाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में CM शिवराज का पुतला फूंका

रीवा कांग्रेस
CM शिवराज का पुतला फूंका
रीवा। हवाला काण्ड को लेकर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के इशारे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर की गई बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को जिला इकाई ने शिल्पी प्लाज चौराहे में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर घटना की निंदा की। साथ ही घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। पुतला दहन के बाद कांग्रेस के प्रदेश सचिव विमलेन्द्र तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का लोकतंत्र से विश्वास हट गया है। जनता की आवाज को लाठियों के दम पर कुचलना चाहती है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी दहशत में हैं। सही काम करने वालों का तबादला किया जा रहा है। जबकि चाटुकारों की पोस्टिंग भाजपा सरकार का धंधा बन गई है। उन्होंने कहा कि कटनी हवाला काण्ड की सही तरीके से जांच हो जाती है तो मंत्री संजय पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे की संलिप्तता आम जनता के सामने उजागर हो जाएगी। पूर्व में किए गए घोटालों की तरह ही इस घोटाले को भी सत्ता में बैठी सरकार के इशारे पर दबाया जा रहा हैं। आन्दोलन-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने मांग की है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की न्यायिक जांच कराई जाए।

ये रहे मौजूद

पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सुबोध पाण्डेय, शहर कार्यवाहक अध्यक्ष लल्लन खान, सिद्घनाथ पाण्डेय, गिरीश सिंह, मुनीन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, राजेन्द्र रिमारी, अंजनी द्विवेदी, पवन यादव, अरूण चतुर्वेदी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश किसान कांग्रेस के महामंत्री दिलीप गौतम, तरूणेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र सिंह, मनोज अग्रवाल, कमलेश पटेल, जगवीर सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com