रोटरी के स्थापना दिवस पर 23 फरवरी को निकलेगी विशाल वाहन रैली
नगर के सभी 15 क्लबों की होगी भागीदारी
ग्वालियर, 21 फरवरी। विश्वभर में अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में अनूठी अनुकरणीय पहचान बनाने वाले रोटरी फाउण्डेषन की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ग्वालियर के सभी 15 रोटरी क्लब गुरूवार 23 फरवरी को नगर की सड़कों पर विशाल वाहन रैली निकालेंगें। यह वाहन रैली इस दिन प्रातः 8 बजे उपनगर मुरार स्थित 7 नं. चौराहा से प्रारंभ होगी एवं लश्कर के मुख्य मार्गों व महाराज बाड़ा होते हुये कटोराताल स्थित थीम रोड पर समाप्त होगी।
रोटरी के स्थापना दिवस पर आयोजित हो रही उक्त वाहन रैली की तैयारियां तेज हो गई हैं। रैली को लेकर रोटेरियन्स में उत्साह है। रोटरी गवर्नर भूपेन्द्र जैन ने कहां कि रोटरी के स्थापना दिवस पर आयोजित हो रही उक्त वाहन रैली के माध्यम से नगर के विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्य रोटरी की मूल भावना सेवा, समर्पण, सहयोग एवं सद्भावना का सन्देश जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने ग्वालियर के सभी 15 रोटरी क्लबों के पदाधिकारियों का आव्हान किया कि वे आज से ही उक्त रैली की तैयारियों में जुट जायें। वाहन रेली में रोटेरियन्स साथी चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों के साथ षामिल होगे। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर प्रभात भार्गव, रीजनल चेयरमेन सुनीता खण्डेलवाल, असिस्टेण्ट गवर्नर राजेन्द्र भार्गव, पवन जैन, दिनेश बांदिल, मुकेश अग्रवाल सहित सभी क्लबो के अध्यक्ष व सचिव ने रैली में सभी से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति आग्रह किया है। रोटरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जा रहे सेवा कार्यों में सहयोगी बनें अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस वाहन रैली से जोड़ा जायेगा ताकि रोटरी का सन्देश नगर के प्रत्येक नागरिक तक पहुँच सके। सभी रोटेरियन्स से वाहन रैली को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
यह रहेगा रूट: रोटरी यह वाहन रैली उपनगर मुरार स्थित सात नं. चौराहा से प्रारंभ होकर मुरार बारादरी चौराहा, ठाटीपुर, स्टेशन रोड, फूलबाग, जयेन्द्रगंज, दाल बाजार, लोहिया बाजार, ओल्ड हाईकोर्ट, पाटनकर बाजार, दोलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, राम मंदिर,सनातनधर्म मंदिर रोड, होते हुये कटोराताल थीम रोड स्थित फ्लेग पॉइन्ट पर पहंुचकर समाप्त होंगी।
इनकी रहेगी शिरकत :- रोटरी वाहन रैली में रोटरी क्लब ग्वालियर, ग्वालियर तानसेन, ग्वालियर सेन्ट्रल, ग्वालियर वीरांगना, ग्वालियर लोरेल, ग्वालियर मिडटाउन, ग्वालियर तेजस, ग्वालियर गालव, ग्वालियर सिटी, ग्वालियर इम्पीरियल, ग्वालियर विज्डम, ई-क्लब, ग्वालियर महानगर, ग्वालियर रीगल, ग्वालियर रॉयल की भागीदारी रहेगी।
ग्वालियर, 21 फरवरी। विश्वभर में अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में अनूठी अनुकरणीय पहचान बनाने वाले रोटरी फाउण्डेषन की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ग्वालियर के सभी 15 रोटरी क्लब गुरूवार 23 फरवरी को नगर की सड़कों पर विशाल वाहन रैली निकालेंगें। यह वाहन रैली इस दिन प्रातः 8 बजे उपनगर मुरार स्थित 7 नं. चौराहा से प्रारंभ होगी एवं लश्कर के मुख्य मार्गों व महाराज बाड़ा होते हुये कटोराताल स्थित थीम रोड पर समाप्त होगी।
रोटरी के स्थापना दिवस पर आयोजित हो रही उक्त वाहन रैली की तैयारियां तेज हो गई हैं। रैली को लेकर रोटेरियन्स में उत्साह है। रोटरी गवर्नर भूपेन्द्र जैन ने कहां कि रोटरी के स्थापना दिवस पर आयोजित हो रही उक्त वाहन रैली के माध्यम से नगर के विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्य रोटरी की मूल भावना सेवा, समर्पण, सहयोग एवं सद्भावना का सन्देश जन-जन तक पहुंचायेंगे। उन्होंने ग्वालियर के सभी 15 रोटरी क्लबों के पदाधिकारियों का आव्हान किया कि वे आज से ही उक्त रैली की तैयारियों में जुट जायें। वाहन रेली में रोटेरियन्स साथी चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों के साथ षामिल होगे। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर प्रभात भार्गव, रीजनल चेयरमेन सुनीता खण्डेलवाल, असिस्टेण्ट गवर्नर राजेन्द्र भार्गव, पवन जैन, दिनेश बांदिल, मुकेश अग्रवाल सहित सभी क्लबो के अध्यक्ष व सचिव ने रैली में सभी से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति आग्रह किया है। रोटरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाये जा रहे सेवा कार्यों में सहयोगी बनें अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस वाहन रैली से जोड़ा जायेगा ताकि रोटरी का सन्देश नगर के प्रत्येक नागरिक तक पहुँच सके। सभी रोटेरियन्स से वाहन रैली को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
यह रहेगा रूट: रोटरी यह वाहन रैली उपनगर मुरार स्थित सात नं. चौराहा से प्रारंभ होकर मुरार बारादरी चौराहा, ठाटीपुर, स्टेशन रोड, फूलबाग, जयेन्द्रगंज, दाल बाजार, लोहिया बाजार, ओल्ड हाईकोर्ट, पाटनकर बाजार, दोलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, राम मंदिर,सनातनधर्म मंदिर रोड, होते हुये कटोराताल थीम रोड स्थित फ्लेग पॉइन्ट पर पहंुचकर समाप्त होंगी।
इनकी रहेगी शिरकत :- रोटरी वाहन रैली में रोटरी क्लब ग्वालियर, ग्वालियर तानसेन, ग्वालियर सेन्ट्रल, ग्वालियर वीरांगना, ग्वालियर लोरेल, ग्वालियर मिडटाउन, ग्वालियर तेजस, ग्वालियर गालव, ग्वालियर सिटी, ग्वालियर इम्पीरियल, ग्वालियर विज्डम, ई-क्लब, ग्वालियर महानगर, ग्वालियर रीगल, ग्वालियर रॉयल की भागीदारी रहेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com