-->

Breaking News

सतना के बिरसिंहपुर में स्थित है अनोखा शिव मंदिर, यहां होती है शिव की खण्डित मूर्ति की पूजा

सतना। आमतौर पर हिंदू धर्म में खण्डित मूर्तियों की पूजा वर्जित है, लेकिन इस स्थान पर भागवान शंकर की खण्डित मूर्ति है जो प्राचीनकालीन होने के साथ ही अतिप्रसिद्ध भी है हर साल महाशिवरात्रि पर मेला भरा जाता है और दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर लाखों की संख्या में यहां आते हैं।

हम आपको बता दें कि बीरसिंहपुर तहसील के मझगवां में स्थित इस मूर्ति के खण्डित होने के पीछे एक कथा प्रचलित है। बताया जाता है कि ये सिर्फ मान्यता या किवदंति नहीं बल्कि इस संबंध में की गई रिसर्च में ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो इस कथा या कहानी को सही साबित करते हैं।


हो गए बेहोश
बताया जाता है कि एक बार औरंगजेब की सेना ने यहां आक्रमण कर दिया। वे मूर्तियों को खण्डित कर रहे थे तभी शिव की मूर्ति के पास पहुंचे। लेकिन मूर्ति को तोडऩे के दौरान ही वे बेहोश हो गए। इसके बाद इस मूर्ति को नष्ट नहीं किया जा सका। कहा जाता है कि बेहोश हुए सैनिकों ने खुद को होश आने पर चित्रकूट में पाया।
औरंगजेब ने तब भगवान भोलेनाथ की महिमा समझी और चित्रकूट में भी एक मंदिर का निर्माण कराया। बीरसिंहपुर में स्थित इस मंदिर को गैबीनाथ धाम के नाम से जाना जाता है। इसकी महिमा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com