यूपी चुनाव 2017 : वाराणसी में सपा-कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द
वाराणसी: वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है. आज वाराणसी में दोनों साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सीएम अखिलेश के पास वक्त नहीं है.
दरअसल आज होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी कांग्रेस की तरफ से आई थी. समाजवादी पार्टी ने इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस वाराणसी के होटल ताज में होने वाली थी.
कहा जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री अखिलेस यादव की सात सभाएं हैं. इसलिए उनके पास इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का वक्त नहीं है. जिसके बाद इसको रद्द करने का फैसला किया गया है.
बता दें कि वाराणसी समेत पूर्वांचल के 7 जिलों की जिन 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होना है, उनमें चुनाव प्रचार आज शाम खत्म हो रहा है. ऐसे में दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होने के बाद अब विरोधियों की तरफ से सवाल उठाए जा सकते हैं.
आखिरी दौर की जिन 40 सीटों पर वोटिंग होनी है उनपर साल 2012 में 40 में से एसपी को 23, बीएसपी को पांच, बीजेपी को चार, कांग्रेस को तीन और अन्य को पांच सीटें मिली थीं. इस बार चुनाव में अखिलेश के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं विरोधी उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश में लगे हैं.
उत्तर प्रदेश का वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. आखिरी चरण में पूर्वांचल की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा. यूपी में इस बार बीजेपी, एसपी-कांग्रेस, बीएसपी में कड़ा मुकाबला है. यूपी विधानसभा चुनाव के सारे नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com