अटारी बॉर्डर के पास सबसे ऊंचे फ्लैगमास्ट पर लहराया तिंरगा, पाक ने जताया ऐतराज
अमृतसर : अटारी पर लगाए गए देश के सबसे ऊंचे तिरंगे से पाकिस्तान डर गया है। उसे शक है इससे भारत जासूसी कर सकता है। बता दें कि भारत ने रविवार को ही 360 फीट ऊंचा यह फ्लैग फहाराया है। यह इतना ऊंचा है कि लाहौर से भी नजर आएगा। इस फ्लैग का पोल 360 फीट लंबा है, फ्लैग की लंबाई 120 फीट और चौड़ाई 80 फीट है। इस पर 3.5 करोड़ रुपए का खर्च अाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस फ्लैग ने पाकिस्तान का टेंशन बढ़ा दिया है। पाकिस्तान के अॉफिसर्स ने इसे इंटरनेशनल ट्रीटी के खिलाफ बताते हुए यह फ्लैग बॉर्डर से दूर लगाने को कहा है। भारतीय ऑफिसर्स का कहना है कि फ्लैग को जीरो लाइन से 200 मीटर पहले लगाया गया है। यह किसी भी तरह इंटरनेशनल ट्रीटी के खिलाफ नहीं है। पाक के ऑब्जेक्शन पर पंजाब सरकार के मिनिस्टर अनिल जोशी ने कहा कि हमें अपनी जमीन पर फ्लैग फहराने से कोई नहीं रोक सकता।
गिनीज और लिम्का रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी
रविवार को कैबिनेट मिनिस्टर अनिल जोशी ने अपने छोटे बेटे के हाथों बटन दबवाकर इस फ्लैग को फहराने की रस्मअदायगी की। इस मौके पर जोशी ने कहा कि इस फ्लैग को वो गिनीज और लिम्का रिकॉर्ड में भी दर्ज करवाएंगे। गुड़गांव की एक कंपनी इस प्रोजेक्ट का मैनेजमेंट प्रबंधन देख रही है। जीरो लाइन के पास पंजाब टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में तीन एकड़ में इसे लगाया गया है। यह फ्लैग लाहौर से भी नजर आएगा। बता दें कि अटारी बॉर्डर से लाहौर की दूरी सिर्फ 24 किलोमीटर है।
देश में और कितने ऊंचे तिरंगे
237 फीट: कटराज लेक पुणे में फहराया गया यह फ्लैग महाराष्ट्र में सबसे ऊंचा है।
250 फीट: फरीदाबाद में अमित शाह ने इसे फहराया था।
269 फीट: रायपुर के तेलीबंधा झील के करीब सीएम रमन सिंह ने 269 फीट की ऊंचाई पर नेशनल फ्लैग फहराया।
291 फीट: हैदराबाद में हुसैन सागर लेक के पास संजीवा पार्क में लगाया गया है।
293 फीट: डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रीकर ने रांची में ये फ्लैग फहराया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com