-->

Breaking News

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट: लंच तक टीम इंडिया ने गिराए 3 विकेट, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर खेलकर 109 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मैट रेनशॉ 44 रन और स्टीवन स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के कुल तीन विकेट गिरे। डेविड वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हुए। शॉन मार्श ने 2 रन बनाए और मैट रेनशॉ ने 44 रन बनाए। भारत की ओर से उमेश, अश्विन, और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए हैं।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 109/3, ओवर 30; स्टीवन स्मिथ 34(63) पीटर हैंड्सकॉम्ब 6(14)। लंच के पहले का अंतिम ओवर जडेजा लेकर आए। उनकी गेंदों पर हैंड्सकॉम्ब लगातार रक्षात्मक स्ट्रोक खेलते नजर आए। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट जरूर गंवाए लेकिन अच्छी बात ये रही कि 30 ओवरों में 109 रन बनाने में उन्होंने सफलता प्राप्त की। अब यहां से पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी स्टीवन स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब के कंधों पर होगी। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज लंच के बाद सबकुछ झोंक देना चाहेंगे।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 97/3, ओवर 28; स्टीवन स्मिथ 23(55) पीटर हैंड्सकॉम्ब 6(10)। पहला सत्र पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में है। 27वें ओवर में उमेश यादव की पहली गेंद पर पगबाधा की अपील लेकिन अंपायर सहमत नहीं दिखे। उमेश यादव ने भी डीआरएस लेने से इनकार किया। उमेश के आगे एकदम बीट हो रहे हैं पीटर।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 96/3, ओवर 26; स्टीवन स्मिथ 22(49) पीटर हैंड्सकॉम्ब 6(4)। विराट कोहली यहां पर बढ़िया कप्तानी कर रहे हैं। चाहे बात डीआरएस की हो यह फिर फील्डिंग सेट करने की। 25वें ओवर में शॉन मार्श के सामने उमेश यादव, कड़ा मुकाबला दो विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के बीच। अब तक पांच बार मॉर्श को आउट कर चुके हैं यादव, ,क्या आज भी मार्श को शिकार बनाएंगा यह भारतीय तेज गेंदबाज। 26वें ओवर में अश्विन की पहली गेंद पर जोरदार कैच आउट की अपील लेकिन अंपायर सहमत नहीं दिखे। कोहली ने किया डीआरएस का इशारा और अल्ट्रा एज में साफ दिख रहा है कि गेंद बल्ले से लगी है। अंपायर ने उठाई उंगली और भारत को तीसरी सफलता। नए बल्लेबाज है पीटर हैंड्सकॉम्ब और आते ही लगा दिया चौका।

आउट शॉन मार्श कैच पुजारा गेंद अश्विन 2(8)।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 88/2, ओवर 24; स्टीवन स्मिथ 21(46) शॉन मार्श 1(3)। 23वें ओवर में उमेश की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता। अर्धशतक के करीब पहुंच चुके रैनशॉ को स्लिप पर खड़े कोहली को कैच थमा बैठे। भारत को बड़ी सफलता, पहला सत्र अभी शुरु हुआ है और दो विकेट गिर चुके हैं। नए बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं शॉन मार्श। पहला सत्र इस समय भारत के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है। भारत यहां से मैच पर पकड़ बना सकता है। ।

आउट मैथ्यू रैनशॉ कैच कोहली गेंद उमेश 44(69)

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 78/1, ओवर 22; स्टीवन स्मिथ 15(40) मैथ्यू रैनशॉ 42(66)। 21वें ओवर में उमेश यादव को अटैक में वापस लाएं हैं कोहली। यादव अब तक इस सीरीज पर सफल रहे हैं, उन्हें विकेट भले ही कम मिले हो लेकिन उनकी गेदंबाजी बेहतरीन रही है। 22वें ओवर में अश्विन भी अटैक में वापस आते हुए।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 76/1, ओवर 20; स्टीवन स्मिथ 15(36) मैथ्यू रैनशॉ 40(58)। 19वें ओवर में अश्विन अपना स्पेल बरकरार रखते हुए। फिर से तेजी से ओवर खत्म किया अश्विन ने। अगले ओवर में जडेजा की पहली गेंद पर फिर से पगबाधा की अपील लेकिन अजिंक्य रहाणे और जडेजा दोंनों ही डीआरएस लेने के पक्ष में नहीं दिखे।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 72/1, ओवर 18; स्टीवन स्मिथ 13(31) मैथ्यू रैनशॉ 38(51)। अश्विन आज जडेजा की तरह तेजी से ओवर डाल रहे हैं। इस ओवर में केवल एक रन, वहीं जडेजा ने अपने ओवर में भी सिर्फ तीन रन दिए

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 61/1, ओवर 14; स्टीवन स्मिथ 6(16), मैथ्यू रैनशॉ 34(42)। 13वें ओवर में अश्विन की दूसरी गेंद पर रैनशॉ ने बेहतरीन कवर ड्राइव खेली। शॉर्ट कवर की ओर तेज शॉट और चार रन रैनशॉ के खाते में गए।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 68/1, ओवर 16; स्टीवन स्मिथ 12(27) मैथ्यू रैनशॉ 35(43)। जडेजा का स्मिथ के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। कई बार उन्हें आउट कर चुके हैं जडेजा, देखना होगा आज इन दो खिलाड़ियों को मुकाबले में कौन जीतता है। 15वें ओवर के बाद हुए ड्रिंक्स के बाद फिर से खेल शुरु हुआ। 16वें ओवर में जडेजा की पांचवी गेंद पर स्मिथ ने लॉन्ग ऑन पर चार रन के लिए खेल दिया।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 61/0, ओवर 14; स्टीवन स्मिथ 6(16), मैथ्यू रैनशॉ 34(42)। 13वें ओवर में अश्विन की दूसरी गेंद पर रैनशॉ ने बेहतरीन कवर ड्राइव खेली। शॉर्ट कवर की ओर तेज शॉट और चार रन रैनशॉ के खाते में गए।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 54/1, ओवर 12; स्टीवन स्मिथ 4(8), मैथ्यू रैनशॉ 29(38)। वॉर्नर को आउट कर भारत ने बड़ी सफलता हासिल की है। 12वें ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर स्मिथ का फाइन लेग की ओर चौका। रनों का खाता खोला कप्तान स्मिथ ने इस चौके के साथ।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 68/1, ओवर 16; स्टीवन स्मिथ 12(27) मैथ्यू रैनशॉ 35(43)। जडेजा का स्मिथ के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। कई बार उन्हें आउट कर चुके हैं जडेजा, देखना होगा आज इन दो खिलाड़ियों को मुकाबले में कौन जीतता है। 15वें ओवर के बाद हुए ड्रिंक्स के बाद फिर से खेल शुरु हुआ। 16वें ओवर में जडेजा की पांचवी गेंद पर स्मिथ ने लॉन्ग ऑन पर चार रन के लिए खेल दिया।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 61/1, ओवर 14; स्टीवन स्मिथ 6(16), मैथ्यू रैनशॉ 34(42)। 13वें ओवर में अश्विन की दूसरी गेंद पर रैनशॉ ने बेहतरीन कवर ड्राइव खेली। शॉर्ट कवर की ओर तेज शॉट और चार रन रैनशॉ के खाते में गए।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 54/1, ओवर 12; स्टीवन स्मिथ 4(8), मैथ्यू रैनशॉ 29(38)। वॉर्नर को आउट कर भारत ने बड़ी सफलता हासिल की है। 12वें ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर स्मिथ का फाइन लेग की ओर चौका। रनों का खाता खोला कप्तान स्मिथ ने इस चौके के साथ।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 50/1, ओवर 10; स्टीवन स्मिथ 0(2), मैथ्यू रैनशॉ 29(32)। नौंवे ओवर में वापसी की अश्विन ने और रोक लगाई वॉर्नर पर। 10वें ओवर से रवींद्र रॉकस्टार जडेजा आए हैं अटैक में, क्या भारत को पहली सफलता मिल सकती है यहां से। ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे किए। अगली ही गेंद पर जडेजी ने डाली फुलटॉस और सामने की तरफ डेविड वॉर्नर का बेहतरीन कैच पकड़ा , भारत को पहली सफलता। नए बल्लेबाज है कप्तान स्टीवन स्मिथ।

आउट: डेविड वॉर्नर कैच व गेंद जडेजा 19(26)

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 44/0, ओवर 8; डेविड वॉर्नर 15(24), मैथ्यू रैनशॉ 27(24)। सातवें ओवर से अश्विन को अटैक में लाए हैं कोहली, इसी का इंतजार था सभी को। ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट की ओर एक और चौका रैनशॉ के बल्ले से। आठवें ओवर में यादव अपना स्पेल जारी रखते हुए। ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर ने अपना पहला चौका लगाया और इसी के साथ भारत के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन पूरे किए।

मिचेल स्टार्क की कमी ऑस्ट्रेलियन टीम को काफी खल रही होगी।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 31/0, ओवर 6; डेविड वॉर्नर 9(15), मैथ्यू रैनशॉ 20(21)। चार ओवरों के बाद भी स्पिनर्स को अटैक में नहीं ला रहें हैं कोहली, हालांकि वॉर्नर के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड है अश्विन का। इस सीरीज में उन्हें कई बार पवेलियन भेज चुके हैं टेस्ट के शीर्ष गेंदबाज। स्टेडियम काफी खाली लग रहा है, अगर महेंद्र सिंह धोनी इस टीम में खेल रहेल होते तो स्टेडियम का नजारा कुछ और ही होता। पांचवें ओवर में ईशांत की पांचवी गेंद पर रैनशॉ ने एक बार फिर आसान सा चौका जड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे हैं, कोहली को रणनीति में कुछ बदलाव करना होगा। अगले ओवर में उमेश यादव की पांचवी गेंद पर रैनशॉ ने खूबसूरत कवर ड्राइव खेली और चार रन अपनी टीम के लिए कमाए। यहां पर रवींद्र जडेजा की सख्त जरूरत है।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 15/0, ओवर 4; डेविड वॉर्नर 3(9), मैथ्यू रैनशॉ 12(15)। तीसरे ओवर में ईशांत बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। ओवर की तीसरी गेंद पर जोरदार पगबाधा की अपील लेकिन डीआरएस नहीं लेना चाहते हैं ईशांत। सही फैसला किया गेंदबाज ने क्योंकि गेंद आउटसाइड लेग पर पिच हो रही थी। पांचवी गेंद पर डीप मिड विकेट की ओर रैनशॉ का दूसरा चौका। चौथे ओवर में उमेश यादव की पांचवी गेंद पर रैनशॉ ने एक और चौका जड़ दिया।

लाइव: ऑस्ट्रेलिया 6/0, ओवर 2; डेविड वॉर्नर 2(6), मैथ्यू रैनशॉ 4(6)। डेविड वॉर्नर और मैट रैनशॉ मैदान पर आ चुके हैं और पहला ओवर डाल रहे हैं ईशांत शर्मा। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। ओवर की आखिरी गेंद पर रैनशॉ ने चार रन के साथ खाता खोला, खूबसूरत सीधा शॉट चौके के लिए सीमा रेखा के पार। दूसरा ओवर डाल रहे हैं उमेश यादव। ओवर में केवल दो रन ही गए।

भारत, प्लेइंग इलेवन: एम विजय, के.एल. राहुल, सी पुजारा, वी कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, के नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा,उमेश यादव, इशांत।

ऑस्ट्रेलिया, प्लेइंग इलेवन: डी वॉर्नर, एम रेंशॉ, एस स्मिथ (कप्तान), एस मार्श, पी हैंड्सकॉम्ब, जी मैक्सवेल, एम वेड (विकेटकीपर), एस ओकीफ़, एन ल्योन, पी कमिंस, जोश हेज़लवुड

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com