-->

Breaking News

होली की मस्ती में थाने में ही हुई पुलिस की शराब पार्टी, 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ग्वालियर| होली के जश्न में डूबे पुलिस वालों ने वर्दी की परवाह न करते हुए थाना परिसर में ही शराब की बोतलें खोली और जमकर हुड़दंग मचाया| अब इस मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया है| पुलिस वालों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ. आशीष ने यह एक्शन लिया है| होली के दिन पुलिसकर्मियों को डयूटी करना पड़ती है इसलिए विभाग दूसरे दिन होली मनाता है। जिसके चलते पुलिस वालों ने थाना परिसर में होली मनाई थी जहाँ कुछ पुलिस कर्मी  होली मनाने के जोश में होश खो बैठे । और डयूटी पर तैनात करीब 15 पुलिसकर्मियों ने वर्दी की गरिमा को ताक पर रख दिया।

दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने में मंगलवार को पुलिस को होली के दौरान जमकर शराब खोरी हुई । पुलिसकर्मियों ने थाने को ही मयखाना बना दिया और डीजे की धुन पर जमकर हुडदंग मचाया। पता चला है कि किसी पुलिस वाले ने ही मोबाइल से अपने साथियों की वीडियों क्लीपिंग बना ली। जिसे बुधवार को वायरल कर दिया गया। इस वीडियों में पुरानी छावनी थाने का मेन गेट दिख रहा है। जिसके ऊपर थाने का बोर्ड लगा हुआ है। खास बात यह है कि कुछ पुलिस वाले सिविल में दिख रहे है जबकि कुछ वर्दी में ही सीधे बोतल से ही शराब पी रहे है। वहीं उक्त मामले में ध्यान देने योग्य विषय है कि वहां महिला टीआई प्रीति भार्गव पदस्थ हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com