-->

Breaking News

दुबई में हो सकती है भारत-पाक‍ श्रृंखला, BCCI को इंतजार

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में जमी बर्फ के पिघलने की चर्चाओं के बीच, लंबे समय से रुकी भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की संभावनाएं एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि इस साल के अंत में भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेल सकते हैं। बीसीसीआई अभी इस बारे में भारत सरकार से इजाजत मांगी है और इसके लिए उसने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।

खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाफ एक लंबी सीरीज का प्रस्ताव रखा है। इस सीरीज में तीन टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले जाने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक यह सीरीज दुबई में खेली जा सकती है।

इजाजत मिली तो, 2012 के बाद पहली द्विपक्षीय सीरीज
अगर दोनों देश की सरकारें और क्रिकेट बोर्ड इस बात पर राजी होते हैं तो यह 2012 के बाद दोनों देशों में पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। 2012 में पाकिस्तान भारत दौरे पर आया था। इस दौरे पर 3 वनडे मैच और दो टी-20 खेले थे। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई थी, वहीं टी-20 सीरीज ड्रॉ हुई थी। हालांकि इस बीच भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप के दौरान एक दूसरे के खिलाफ खेले थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com