-->

Breaking News

राजस्थान विधानसभा ने रचा स्वर्णिम इतिहास

जयपुर। जहाँ एक ओर पूरे देश में जनप्रतिनिधियों पर सदन की कार्यवाई नही चलने देने का आरोप लगता रहता है वही दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा ने लगातार 16 घंटे 27 मिनिट तक सदन की करवाई चलाकर एक नया स्वर्णिम इतिहास रच दिया है। 

राजस्थान विधानसभा में अनूठा रिकॉर्ड मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुई सदन कार्यवाही के लगातार 16 घंटे 27 मिनिट तक चलने पर बना है। मंगलवार को विधानसभा में पेयजल और सिंचाई की अनुदान की मांगों पर चर्चा हुई। इस चर्चा में सर्वाधिक 65 विधायकों ने हिस्सा लिया और सदन की यह कार्यवाही तीन बजे बाद जाकर ख़त्म हुई। 

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सुबह तक कमान सम्भाले रखी। तीन बजे बाद भी सदन में 50 से ज़्यादा विधायक मौजूद रहे। सत्ता पक्ष की दो महिला विधायक भी मौजूद थी। इस चर्चा में कांग्रेस के सिर्फ़ दो ही विधायक मौजूद रहे जिसमें एक नेता प्रतिपक्ष थे। सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने बताया कि पुरानी विधानसभा में सबसे अधिक रात्रि ढाई बजे तक चलने का रिकॉर्ड है। इस नए भवन में सुबह तीन बजे बाद तक विधानसभा चली है जो एक नया इतिहास बना है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com