-->

Breaking News

रांची टेस्ट: दूसरे दिन वापसी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

गुरुवार को शुरू हुए रांची टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. अब मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम मैच में वापसी की इरादे से उतरेगी. पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिये थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 117 और ग्लेन मैक्सवेल 82 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

कंगारूओं ने छकाया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी, उसके शुरुआती तीन विकेट मात्र 89 रन पर गिर गये थे. लेकिन उसके बाद पहले कप्तान स्टीव स्मिथ और हैंड्सकोंब के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गये थे, विराट कंधे में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गये थे. हालांकि देर रात बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा था कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, कोहली रांची टेस्ट में खेलेंगे.

नहीं चले गेंदबाज
पहले दिन भारतीय टीम की ओर से उमेश यादव ने 2, रवि. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटका है. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द कंगारूओं को समेटना चाहेंगे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com