-->

Breaking News

सिरफिरे आशिक ने युवती पर किया जानलेवा हमला, चाक़ू मारकर फरार

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर चाकू से हमले का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार भोपाल स्थित कान्हा कुंज इलाके में एक युवती पर एक युवक ने चाकू मारकर हमला कर दिया ।युवती का नाम अंकिता नागर बताया जा रहा हैं। हमलावर का नाम प्रकाश श्रीवास्तव बताया जा रहा हैं। पुलिस प्रकाश की तलाश में जुट गई हैं।

दरअसल, कोलार स्थित कान्हाकुंज में आज सुबह एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद डाला। युवती के पेट और कमर में गंभीर चोट आई है गंभीर हालत में लड़की को पहले हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नर्मदा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर परिजनों का कहना हैं की प्रकाश हमेशा अंकिता को उसे परेशान करता था। वह पहले भी कई बार उसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा चुकी हैं और कई बार थाने में भी बंद करा चुकी हैं लेकिन प्रकाश ने अंकिता को परेशान करना नही छोड़ा।आज एक बार फिर प्रकाश ने अंकिता पर हमला कर दिया।अंकिता तलाकशुदा है और उसका एक पांच साल का बच्चा है ।वही पहले वह प्रकाश के साथ ही काम करती थी लेकिन बाद में प्रकाश की हरकतों के चलते उसने काम छोड़ दिया था।फिलहाल प्रकाश फरार है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार ज्याती 26 साल निवासी कान्हाकुंज मजदूरी का कार्य करती है। वहीं उसका प्रेमी प्रकाश चौकीदारी का काम करता है। दोनों एक साथ कान्हाकुंज स्थित झुग्गी में बीते तीन सालों से लिव-इन में रह रहे थे। दोनों में किसी बात को लेकर रात भर से अनबन चल रही थी। जिससे नाराज प्रकाश ने आज तड़के ज्योती को चाकू से गोद डाला। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने वारदात को चरित्र संदेह को लेकर अंजाम दिया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com