-->

भोपाल में बुक हाउस के गोडाउन में लगी भीषण आग, आधा दर्जन दमकलों ने पाया आग पर काबू

भोपाल। भारत टॉकीज ब्रिज के नीचे स्थित सेलेक बुक हाउस और पास में स्थित उनके गोडाउन में आज तड़के सुूूबह करीब 3:10 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख आस पास के रहवासियों ने सूचना फायर कंट्रोल में कॉल कर दी। तब तक आग ने पास में स्थित गन्ने की चरखी को भी चपेट में ले लिया था। सूचना पर पहुंची पुलबोगदा, फतेहगढ़ फायर स्टेशन की आधा दर्जन दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से पांच लाख रूपये के नुकसान का अनुमानित नुकसान बताया जा रहा है। आग शार्टसर्केट से लगना बताई जा रही है। आग के सही कारणों की जांच पुलिस कर रही है।

जानकारी के अनुसार भारत टॉकीज ब्रिज के नीचे सेलेक बुक्स हाउस नाम से अमित सेलेक बुक स्टोर और गोडाउन का संचालन करते हैं। उनकी दुकान के पड़ोस में ही एक पांडे मधुशाला नाम से गन्ने की चरखी है। आज तड़के चरखी और बुक हाउस से लोगों ने आग की लपटों को उठता देखने के बाद पुलिस फायर कंट्रोल को सूचना दी थी। सूचना के बाद आधा दर्जन दमकलों पर पहुंचे दमकलकर्मीयों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। घटना स्थल से कुछ जली हुई वायरिंग मिली है। जिससे आग शार्ट सर्केट के कारण लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। गन्ने की चरखी के कारण अधिक लोड बडऩे से आग लगने के का भी पुलिस को अंदेशा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है। बुक स्टोर संचालक अमित सेलेक के अनुसार आग की चपेट में आने से करीब पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com