किडजी मामला: आज बढ़ेगी आरोपी अनुतोष की ज्यूडिशियल रिमांड
भोपाल। कोलार इलाके में बीती 3 मार्च को किडजी स्कूल के किचन में तीन वर्षीय की छात्रा से रेप करने वाला आरोपी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आठ मार्च को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे 14 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आज रिमांड खत्म होने के बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच कर रही एएसपी क्राइम ब्रांच रश्मि मिश्रा के अनुसार आरोपी का ज्यूडिशियल रिमांड बढऩे की मांग कोर्ट से की जाएगी। रिमांड मंजूर होने के बाद उसे एक बार फिर जेआर पर जेल भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आरोपी अनुतोष सिंह सर्वधर्म कोलार में किडजी स्कूल का संचालन करता था। रेप कांड के आरोप के बाद उससे किडजी स्कूल की फ्रेंचायजी छीन ली गई थी। इस केस में मामला दर्ज करने में लापरवाही के आरोप में कोलार थाने के तात्कालीन थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला को लाइन अटैच कर दिया गया था। प्रभारी पर कार्रवाई के बाद कोलार थाना स्टॉफ में अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा था। दबे अलफाजों में बताया था की एफआईआर दर्ज करने में देरी करने के पीछे आधिकारी का फरमान था। थाने को आदेश थे की मामले को मेनेज कराया जाए। जिस कारण प्रकरण दर्ज करने में देरी हुई और गाज थाना प्रभारी पर गिरी। वहीं सोशल मीडिया पर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंंदेला और अनुतोष के पारिवारिक कार्यक्रम और एक साथ फैमली डिनर के फोटो वायरल हुए थे। जिससे साफ था की थाना प्रभारी और बलात्कारी अनुतोष के बीच भी करीबी संबंध थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com