-->

Breaking News

बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- असहिष्णु लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं

कोच्चि : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यूनिवर्सिटी हंगामों के बारे में कहा कि असहिष्णु लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को चाहिए वे डिबेट-डिस्कशन में हिस्सा लें ना कि हिंसा फैलाएं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोच्चि में राजामौनी लेक्चर के 6वें संस्करण में बोल रहे थे।

राष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन मेें रामजस कालेज का जिक्र किए बिना कहा कि चाहे दक्षिण पंथ हो या वामपंथ उन्हे समाज का माहौल खराब करने, हिंसा फैलाने या देशद्रोह की बात करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि “प्राचीन काल से ही भारत विचार, भाषण व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का केंद्र रहा है।” “हमारे समाज की पहचान असमान विचारों तथा बहसों को लेकर रही है।”

उन्होंने कहा कि, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे संविधान द्वारा दिए मौलिक अधिकारों में से एक हैं। वैध आलोचना व मतभेद की जगह होनी चाहिए।” राष्ट्रपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई घटना पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि छात्रों को बहस करना चाहिए न कि झड़प में उलझना चाहिए।

इसके बाद उन्होंने कहा कि “उच्च शिक्षा के हमारे प्रमुख संस्थान वाहन रहे हैं, जिन पर सवार होकर भारत ने खुद को एक समझदार समाज में तब्दील किया है।” यह टिप्पणी पिछले दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी और वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के बीच हिंसक झड़प की घटना के मद्देनजर आई है।
इसके अलावा उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि 1950 के दशक में वृद्धि दर बढ़कर 1 से 2 प्रतिशत और जबकि 60 के दशक में 3-4 प्रतिशत पर पहुंच गयी। 1990 के दशक में आर्थिक सुधारों के साथ यह बढ़कर 6 से 7 प्रतिशत हो गयी। ‘इंडिया एट 70’ विषय पर मुखर्जी ने कहा कि 15 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रही है और इसके साथ दुनिया की तेजी से वृद्धि करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com