मीडियाकर्मियों की एकता....
ऐसा ही आक्रोश दिखाई दिया एमपी नगर में....यहां मीडियाकर्मियों ने एकजुटता का प्रदर्शन कर ब्लैक मार्च किया। आखिर ये मीडियाकर्मी ही तो हैं जो देश-प्रदेश में घटित होने वाली घटनाओं, दुर्घटनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के कार्य में दिन-रात जुटे रहते हैं.....और ये चाहते क्या हैं सिर्फ आपसे सहयोग....लेकिन जब इन्हें सहयोग भी न मिले तो आवाज बुलंद करने को विवश होना ही पड़ता है। आमतौर पर राजनीतिक, सामाजिक संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जाने वाले प्रदर्शन की आवाज मीडिया के माध्यम से समाज तक पहुंचाने में जुटे रहने वाले मीडियाकर्मियों को ही ऐसे प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा। ये ब्लैक मार्च महाराणा प्रताप चैराहे से शुरू हुआ और एमपी नगर थाने तक पहुंचा। यहां डीआईजी रमन सिकरवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि फोटो जर्नलिस्ट को कैमरे का मुआवजा और अभद्रता करने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाही की जाना चाहिए। स्वयं मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मीडियाकर्मियों पर पुलिस के दुव्र्यवहार पर चिंता जता चुके हैं। डीआईजी से मिले आश्वासन के बाद ये मीडियाकर्मी फिर अपने संस्थानों में आकर कार्य में जुट गए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com