-->

Breaking News

IPS मीणा के खिलाफ मीडियाकर्मियों ने दिखाई अपनी ताकत, साभी आये सड़को पर

भोपाल। आज राजधानी भोपाल में निजी अखबार के फोटो जर्नलिस्ट के साथ हुई बदसलूकी को लेकर राजधानी के पत्रकारों ने काले कपड़े और काली पट्टी बांधकर ज्योति टॉकीज से एमपीनगर तक पैदल मार्च किया।
इसके साथ ही एमपी नगर स्थित थाने में SP ऑफिस में जाकर मांग रखी की फोटोग्राफर निर्मल व्यास के साथ अयोध्या नगर थाने में कार्यरत IPS अधिकारी मीणा द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर एफआईआर कराई और तत्काल पद से हटाया जाए। यहां मीडियाकर्मियों ने मीणा के खिलाफ नारेबाजी की और डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ज्ञापन भी सौंपा।
बता दे की इस घटना पर सीएम शिवराज ने भी अफसोस जताते हुए कहा था की 'मैं हमेशा से इस बात को लेकर सख्त हूं कि किसी के भी खिलाफ कोई बदसलूकी न हो। ऐसे में किसी ने मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है तो उसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी।'
इसके साथ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस का इस तरह का व्यवहार गंभीर चिंता का विषय है। इस मुद्दे को वे आगामी विधानसभा सत्र में उठाएंगे।
गौरतलब है की ट्रेनी आईपीएस अफसर धर्मराज मीणा के थाना क्षेत्र अयोध्या नगर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामला मंगलवार का है। घटना के बाद मीडियाकर्मी वहां कवरेज के लिए पहुंचे थे। इस दौरान क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों से बौखलाए मीणा ने मीडियाकर्मियों से बदतमीजी की और व्यास का कैमरा तोड़ दिया था।





























No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com