-->

Breaking News

भारत को लगा झटका, अभिनव मुकंद बिना खाता खोले आउट

बंगलुरू : बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी भारत की खराब शुरुआत हुई है. 11 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद बगैर खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मुकुंद को 56 टेस्ट बाद टीम में शामिल किया गया था. मैच के पहली ही गेंद पर चौका लगा कर अपनी पारी का आगाज करने वाले लोकेश राहुल का साथ देने अब चेतेश्वर पुजारा आए हैं.

विराट ने टॉस जीतकर बैटिंग ली
इससे पहले भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस टेस्ट में अभिनव मुकुंद और करुण नायर को मौका दिया गया है. मुरली विजय और जयंत यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट में वापसी का मौका है. यहां भारत-ऑस्ट्रेलिया अब तक 5 बार भिड़ चुके हैं. जिनमें से भारत को एक ही बार जीत मिली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो बार बाजी मारी है. 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 217 रनों से हराया था, जिसका बदला भारत ने 2010 में 7 विकेट से हरा कर लिया था. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। 


भारतीय टीम में दो बदलाव
पहले टेस्ट के मुकाबले भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं।
चोटिल मुरली विजय की जगह पर अभिनव मुकुंद को लिया गया है।
वहीं जयंत यादव के बदले करुण नायर को टीम में जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

बेंगलुरु में भारत का रिकॉर्ड
बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया का फिफ्टी-फिफ्टी का रिकॉर्ड है।
भारत ने यहां कुल 21 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 6 जीते और 6 हारे। टीम ने यहां 9 टेस्ट ड्रॉ खेले।
ऑस्ट्रेलिया ने इस ग्राउंड पर पांच टेस्ट खेले, जिसमें से दो जीते हैं।
इस ग्राउंड आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।
ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2004 में भारत को इसी मैदान पर 217 रन से हराया था। 
भारत ने 6 साल बाद अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर बदला ले लिया था। ये इस ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच था।

मैच से पहले ये बोले थे विराट
दूसरे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा, 'हार भी जरूरी होती है, इससे हमें पता चलता है कि हम अपने गेम में कहां गलत हैं। इस हार से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है, और ऐसी गलतियां दोहराई नहीं जाएंगी। हम अच्छा नहीं खेले, इसका यह मतलब नहीं कि हम हर टेस्ट मैच में ऐसा ही खेलेंगे और सीरीज हार जाएंगे। अगर हर दिन हम अच्छा परफॉर्म करेंगे तो जरूर जीतेंगे। पर पहले मैच में हमने एैसा नहीं किया। हम इसे इम्प्रूव करेंगे। कोई रिजल्ट आपकी तरफ नहीं जाता तो यह बहुत जरूरी होता है कि इस हार से हम सीखें। अगर इस हार को आप इग्नोर करेंगे तो कभी कुछ सीख नहीं पाएंगे।'

प्लेइंग इलेवनः
भारत- लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा।

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मैच रैनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com