-->

Breaking News

कटनी हवाला कांड : फरार चल रहा आरोपी सतीश सरावगी जबलपुर से गिरफ्तार

जबलपुर। कटनी हवाला कांड के आरोपी सतीश सरावगी को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कटनी ला रही है ।बताया जा रहा है आरोपी को पुलिस ने  जबलपुर रेलवे स्टेशन से दबोचा है।

एसके मिनरल्स फर्म के नाम से फर्जीवाड़ा करने के आरोपी कोयला व्यवसायी सतीश सरावगी की तलाश में उसके घंटाघर स्थित घर पर पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने दबिश दी थी पर वह नहीं मिला। उस पर दस हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ था|

500 करोड़ से ज्यादा के हवाला मामले में कर्मचारियों के नाम पर फर्जी फर्में व बोगस खाते खोलकर फर्जीवाड़ा करने वाले सतीश सरावगी को पुलिस तलाश कर रही थी| गरीबी रेखा कार्डधारी रजनीश तिवारी के नाम पर एसके मिनरल्स फर्म बनाए जाने की शिकायत के बाद जांच में शिवनगर निवासी आरोपी संदीप बर्मन को गिरफ्तार किया गया था। संदीप बर्मन सरावगी के यहां कर्मचारी था। संदीप बर्मन से पूछताछ में सतीश सरावगी का नाम सामने आया था। इसके बाद ही पुलिस ने सतीश सरावगी को भी आरोपी बनाया। तब से ही सतीश सरावगी फरार था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com