स्टीव स्मिथ की गोद में आ गिरे साहा, खिलाड़ियों के साथ ही अंपायर भी नहीं रोक पाए हंसी
रांची। भारत औऱ अॉस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अॉस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 299 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया।
उनके शतक के अलावा इस मैच का सबसे यादगार पल ये रहा कि भारत के विकेटकीपर डेडबॉल पर कैच की अपील की और स्टीव स्मिथ की गोद में जा गिरे। जिसे देख अंपायर भी हंसने लग गए।
वीडियो में दिखाया जा रहा है कि मैच के 80वें ओवर में जब रविंद्र जडेजा की एक गेंद को स्टीव स्मिथ अपने पैड पर खेल बैठे और गेंद उनके दोनों पैरों के बीच में फंस गई। इतने में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा स्मिथ के पैरों के बीच से गेंद निकालने की कोशिश करने लगे और साहा स्मिथ पर गिर पड़े।
इस बीच साहा ने गेंद पकड़कर कैच की अपील भी कर डाली। इस पर अंपायर इयान गुल्ड भी हंसने को मजबूर हो गए। हालांकि, यह डेडबॉल थी और स्मिथ को आउट नहीं दिया जा सकता था। बाद में रीप्ले से यह भी पता चला कि गेंद बैट में भी नहीं लगी थी।
हालांकि, स्मिथ इस दौरान कुछ परेशान हो गए थे। उन्हें लगा कि कहीं अंपायर उन्हें आउट ना दे दे, लेकिन अंपायर ने तीसरे अंपायर से बात की और बताया कि यह डेड बॉल है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com