-->

Breaking News

CM शिवराज के दिल्ली जाने की खबर अफवाह : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली जाने की अफवाहों पर अब विराम लग गया है। खुद प्रदेश के मुखिया ने इस अफवाह को खारिज करते हुए कहा की इस तरह की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वहीं जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने भी इसे सिर्फ होली की खबर बताया है|

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम शिवराज के रक्षा मंत्री बनाये जाने पर कहा कि  यह होली की खबरे है, अफवाह है इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए | केंद्रीय नेतृत्व पहले तय  कर चुका है कि 2018 का चुनाव शिवराज जी के नेतृत्व में होगा|  इससे पहले राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भी दिल्ली की स्थिति को साफ करते हुए कहा था कि शिवराज सिंह चौहान की जरुरत मध्यप्रदेश को है, वे यहां रहेंगे। कहीं नहीं जाएंगे। हालांकी सीएम शिवराज के मप्र में रहने के कयास इस बात से ही लगाए जा रहे थे क्योकि सीएम शिवराज मध्यप्रदेश में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्हें जमीनी पकड़ है, वे हर चुनाव जीत रहे हैं। ऐसे में उन्हें हटाकर पार्टी कोई बड़ा संकट नहीं झेलना चाहती है। वहीं मध्यप्रदेश में पिछले चार साल में चाहे हम उप चुनाव की बात करे या  संसदीय सीट की या फिर विधानसभा सीट की हर बार शिवराज जनता की और नेताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।   छोटे से छोटे कार्यकर्ता के बीच शिवराज की अच्छी पकड़ है। ऐसे में उनकी सत्ता और संगठन में मजबूत पकड़ है। यहां पर पार्टी किसी नए नेता को लाकर इस छवि और पक्षता को खोना नहीं चाहेगी।

बता दे कि मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्‍यमंत्री पद के लिए अपने केंद्रीय रक्षा मंत्री के पद से इस्‍तीफा दिया था। इसलिए मीडिया में चर्चा थी कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह को केंद्रीय रक्षा मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकी केन्द्र सरकार द्वारा वित्त मंत्री अरुण जेटली को मंगलवार को रक्षामंत्री का कार्यभार दिया है। पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com