-->

Breaking News

CM योगी का गृह प्रवेश आज, मंत्रियों और विधायकों को मिला न्योता

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नए सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी बंगले में प्रवेश करेंगे। उनके गृह प्रवेश से पहले आवास में पूजा करवाया जाएगा।    

गृह प्रवेश से पहले मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी अपने निवास स्थान पर बुलाया है। नवरात्र को लेकर यहां सभी मंत्रियों और नेताओं के लिए खान-पान की व्यवस्था की गई है। सीएम अभी लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे हैं।    

सीएम के आवास आगमन को लेकर प्रशासन भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार योगी के नए घर में हवन कुंड भी बनाया जा रहा है और साथ ही पूजा के लिए अलग से कमरा भी तैयार किया जा रहा है।    

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के आवास आगमन से पहले मंगलवार को सीएम आवास के बाहर लगी नेम प्लेट को फिर से चेंज किया गया।   गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास के बाहर जो नेम प्लेट लगी थी, उसमें आदित्यनाथ योगी लिखा हुआ था। लेकिन मंगलवार को बदले गए नेम प्लेट में नाम को बदल कर योगी आदित्य नाथ नाम का नेम प्लेट लगाया गया है।  

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com