ईवीएम पर सवाल खड़े कर खुद फंसे CM केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से मतदान करवाने की मांग करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाल ही में हुए चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि पंजाब में ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ हुई है और उनके वोट भाजपा और अकाली दल को गए हैं।
केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को पंजाब के कई विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी की स्थिति काफी अच्छी थी लेकिन उन्हें वोट ही नहीं मिले। यहां तक की जिन जगहों पर उनके 5-10 वॉलेंटियर्स थे वहां भी उनकी पार्टी को 1 या 2 ही वोट मिले हैं तो बाकी कार्यकर्ताओं के वोट कहां गए।
केजरीवाल ने आगे कहा कि कई लोग कह रहे थे कि पंजाब में भाजपा और अकालियों के खिलाफ गुस्सा था लेकिन इसके बावजूद आप को 25 प्रतिशत वोट मिले लेकिन अकालियों को 31 प्रतिशत वोट मिले, यह कैसे हो सकता है। अगर ईवीएम में टेंपरिंग हो सकती है तो लोगों का चुनाव पर से भरोसा खत्म हो जाएगा। यह चुनाव आयोग को की जिम्मेदारी है कि वो लोगों का ईवीएम पर भरोसा बनाए रखा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com