-->

Breaking News

MP में अपनी जीत का ढिंढौरा पीटेगी बीजेपी, 18 मार्च को मनाया जाएगा विजयोत्सव

भोपाल। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मप्र भाजपा हाल ही में आए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों को प्रदेश में भुनाने की तैयारी में है। इसके लिए भाजपा प्रदेश भर में 18 मार्च को विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि उप्र, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जनता ने भाजपा पर जनादेश दिया है और विरोधियों को ठुकरा दिया है। इस अभियान में मप्र भाजपा राष्ट्रवाद का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएगी।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में प्रचंड जनादेश मिला है और मणिपुर और गोवा में सरकार बन रही है। इस ऐतिहासिक जीत ने सुशासन, जनोन्मुखी एवं गरीब कल्याण योजनाओं पर मोहर लगाई है और जातिवाद एवं संप्रदाय आधारित राजनीति को नकार दिया है। बतौर कार्यालय मंत्री प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देश पर चार राज्यों में मिले जनमत को विजयोल्लास के रूप में मनाया जाएगा। जन आभार प्रदर्शित करने के लिए 18 मार्च को प्रदेश भर में विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों की जनता विशेषकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में तीन चैथाई बहुमत प्राप्त होने पर जनता का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आस्था और विश्वास व्यक्त करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट करती है।

सांसद-विधायकों की लगाई ड्यूटी

भाजपा के विजयोत्सव के दौरान प्रदेश भर के सभी शक्ति केन्द्रों तथा स्थानीय निकायों के वार्डो, प्रत्येक बूथों में प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान विजय उत्सव रैली, बाइक रैली तथा मिष्ठान्न वितरण, हार्डिंगए बैनर से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com