-->

Breaking News

UP में BJP की पूर्ण बहुमत वाली बनेगी सरकार: अरुण जेटली

वाराणसी: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और बसपा के शासन को जनता ने अलग-अलग समय पर देखा और झेला है और जनता अब इन दोनों पार्टियों से ऊब चुकी है और विद्रोह की मुद्रा में हैं।


जेटली ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा बसपा दोनों पार्टियों ने प्रदेश में एक ऐसा राजनितिक मॉडल लागू कर रखा था जो समाज को जातीय आधार पर बांटने का काम कर रहा था। केंद्रीय मंत्री ने आज वाराणसी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सपा का राज हो या बसपा का, कुछ विशेष वर्ग पर ही ध्यान दिया जाता है और बाकियों को अलग कर दिया जाता है। कुछ आपराधिक छवि के लोगों को मुख्य स्थान दे दिया जाता था।

वित्त मंत्री ने कहा कि सपा भले ही ऐसे लोगों से अलग होने की बात करें लेकिन बाद में ऐसे ही लोगों को टिकट दे देती है। बसपा ने आपराधिक लोगों को टिकट देकर कुछ वर्ग का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है। इस तरह की राजनीति के खिलाफ अब लोगों में गुस्सा पैदा हो गया है। सपा बसपा व कांग्रेस पार्टियां नोटबंदी का विरोध कर रही थीं । इनके विरोध को देखते हुए बहुत बडी संख्या में गरीब लोग भाजपा के साथ जुड़े है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इन तीन सालों में हमारी अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ी है , जबकि नोटबंदी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अर्थव्यवस्था धीमी पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जब भी कही चुनाव आता है राष्ट्रवाद का मुददा उठ खडा होता है। जहां भी राष्ट्रवाद का मुद्दा उठेगा वहां भाजपा खडी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमे पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com