-->

Breaking News

भारत किसी भी प्रकार के कैमिकल हमले से निपटने को तैयार: मनोहर पर्रिकर

नई दिल्ली : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा है कि अफगानिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें कैमिकल हथियार भी हो सकते हैं। उन्होंने इस दौरान कहा है कि भारत किसी भी प्रकार के कैमिकल हमले से निपटने के लिए तैयार है।

एएनआई के मुताबिक, डीआरडीओ के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा कि अफगानिस्तान और उत्तरी हिस्सों से रिपोर्ट आ रही है और मैंने वहां कि कई फोटोग्राफस भी देखी हैं। इन फोटोग्राफस में देखा कि वहां के लोगों के शरीर पर चकते या किसी तरह के केमिकल हथियारों से प्रभावित नजर आए।

इस कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने कहा कि वह मुद्दे की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन वहां की फोटो परेशान कर देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि हम एसे किसी भी आशंका से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी है।

गौरतलब है कि पिछले महीने शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए फिदायीन हमले में 100 जायरीनों की मौत हो गई थी। 250 से ज्यादा घायल हुए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में कई आतंकी मारे गए थे। पाक ने कहा था कि हमले के पीछे अफगानिस्तान के जमात-उल-अहरार गुट का हाथ है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com