-->

Breaking News

बाहुबली 1000 सिनेमाघरों में कल होगा रिलीज, दूसरा भाग 28 को होगा रिलीज

प्रभास और एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ का पहला पार्ट एक बार फिर से सिनेमाघरों में कल रिलीज़ होने जा रहा है। यह फिल्म साल 2015 की बहुचर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। जिसका दूसरा पार्ट इस महीने में आने वाला है। फिल्म के निर्माताओं ने इसके दूसरे भाग ‘बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन’ को रिलीज करने से पहले इसके पहले भाग को दोबारा रिलीज़ करने के बारे में सोचा था। कल यह फिल्म एक बार फिर से रिलीज़ होने को तैयार है। कल इस फिल्म को 1000 सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा। यह इसलिए भी किया जा रहा हैं क्योंकि फिल्म सबके ज़हन में हमेशा के लिए याद रहे और जब इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ हो तो किसी भी तरह का कंफ्युशन ना रहे। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ट्विटर के माध्यम से दी उन्होंने लिखा एक बार फिर से ‘बाहुबली’ बाहुबली हर मायने में एक ख़ास फिल्म हैं। इसलिए नहीं की फिल्म ने भारत में  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह इसलिए भी काफी स्पेशल हैं जिसने प्रभास जैसा सुपरस्टार हम सभी को दिया है।

फिल्म का दूसरा भाग 28 अप्रैल को रिलीज हो रहा है।ख़बरों की माने तो ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम पर दर्ज करवाया है। फिल्म का पहला पार्ट इस सवाल में बीत गया था कि क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा था? अब इसके दुसरे पार्ट में हमे इसके राज़ से रूबरू होने वाले है। फिल्म के अहम् किरदार में साउथ के स्टार प्रभास, राणा दग्गुबाती, अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया हैं। फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। 



फिल्म का निर्देशन एस. एस. राजामौली ने किया है। इस फिल्म ने रातों रात प्रभास को साऊथ का सुपरस्टार बनाया दिया है। इतना ही नहीं ख़बरों की माने तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ‘बाहुबली’ प्रभास शादी के बंधन में बंधने जा रहे है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com