ट्विटर 'लाइट' लॉन्च, इसकी मदद से तेजी से और कम डेटा खर्च में चलेगा ट्विटर
नई दिल्ली: माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने आज भारत में अपना वैश्विक उत्पाद ट्विटर लाइट लॉन्च किया. इसकी मदद से तेजी से और कम डेटा खर्च करके ट्विटर सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है.
कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसी भी स्मार्टफोन और टैबलेट में वेब ब्राउजर के जरिये ट्विटर लाइट का उपयोग किया जा सकता है. यह करीब 30 प्रतिशत अधिक तेजी से काम करता है. कंपनी का दावा है कि इससे 70 प्रतिशत कम डेटा खर्च होगा.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्विटर लाइट में भी माइक्रो-ब्लांगिग वेबसाइट की सभी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी और एप्प की तरह पुश नोटिफिकेशन और ऑफलाइन सपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com