-->

Breaking News

सोनू निगम ने मुंडवाया सिर, मौलवी से मांगे 10 लाख रुपये

नई दिल्ली : अज़ान पर ट्वीट को लेकर विवाद के बाद गायक सोनू निगम ने मंगलवार (19 अप्रैल) को सिर मुंडवा लिया। सोनू के मुताबिक, उन्‍होंने यह कदम वेस्ट बंगाल यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी के फतवे के बाद उठाया। कादरी ने फतवे में कहा था कि ‘अगर कोई सोनू निगम का सिर मूंड दे और उसके गले में फटे-पुराने जूतों की माला पहनाए, उसे देशभर में घुमाए तो वह उसे 10 लाख रुपए देंगे।’ सोनू ने फतवे पर पूछा कि ‘क्या ये धार्मिक गुंडागर्दी नहीं है?’

सोनू ने सुबह ट्वीट कर कहा था कि ”आज 2 बजे आलिम मेरे घर आकर मुझे गंजा करेगा, अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी।” सोनू ने मीडिया को आमंत्रित करते हुए लिखा, ”2 बजे इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मीडिया का भी स्वागत है।” तय वक्‍त पर सोनू ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाई और कहा कि वे मुस्लिम विरोधी नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘मैंने सिर्फ लाउडस्‍पीकर का मुद्दा उठाया था, धर्म के नाम पर शोर मचाना गुंडागर्दी है।’
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भी सोनू ने मौलवी के फतवे पर जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, ”यही वो गुंडागर्दी है जिसका मैं जिक्र कर रहा था, मैंने आलिम को बुलाया है। ये बाल जो आप देख रहे हो, इस मैं काट दूंगा कुछ दिनों में।” अपनी बात कहने के बाद सोनू ने नाई को बुलाया और सिर मुंडवा दिया। सोनू के सिर मुंडाने के बाद की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। ट्विटर पर अचानक से सोनू निगम के समर्थन में ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com