-->

Breaking News

ट्रेन में किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, यात्रियों ने की जमकर धुनाई देखें विडिओ

इटारसी। मध्यप्रदेश के इटारसी में मुंबई-पटना हॉलिडे ट्रेन में सफर के दौरान वेंडर द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। यात्रियों को भटक लगते हुए उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। हंगामे को देखते हुए जीआरपी के जवान आ गए और उसे पकड़ कर ले गए।

दरअसल, घटना सोमवार की ट्रेन नंबर ०११७७ मुंबई-पटना हॉलिडे की बताई जा रही है।जब हॉलिडे ट्रेन खंडवा से ट्रेन इटारसी की ओर जा रही थी तभी जनरल कोच में सुबह करीब 11.30 बजे आरोपी टायलेट के पास खड़ी किशोरी को खींचकर अंदर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। यह घटना ट्रेन में मौजूद मूक बधिर बालक ने देख ली उसने अन्य यात्रियों को इशारे से पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद टॉयलेट का दरवाजा खुलवाया गया। यात्रियों ने वेंडर की बेल्ट से पिटाई करते हुए उसे जीआरपी को सौंपा। यात्रियों द्वारा आरोपी की पिटाई का वीडियो किसी ने सोशल साइट्स पर डाल दिया उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया है।उस पर पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।इसके बाद आरोपी को मंगलवार को कोर्ट पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

वेंडर का नाम कल्लू पिता बलवीर सिंह भदौरिया बताया जा रहा है। वह नाला मोहल्ले  का रहने वाला है। कल्लू लाइसेंसी ठेकेदार का वेंडर है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com