-->

Breaking News

राशिद खान की फिरकी में फंसी गुजरात लायंस, हैदराबाद को 136 रनों का लक्ष्य

गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात ने जीत के लिए हैदराबाद के सामने 136 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मिथ (37) ने बनाए, तो वहीं कार्तिक ने (30) रनों की पारी खेली। स्मिथ और कार्तिक के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बल्लेबाजों के लिए पहेली बनते जा रहे राशिद खान ने ब्रैंडन मैक्कलम को आउट कर गुजरात को पहला झटका दे दिया। गुजरात का पहला विकेट 35 रनों पर गिरा। अभी टीम मैक्कलम के झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी।

इसके बाद राशिद ने फिंच को भी अपना शिकार बनाया और उन्हें (3) के निजी स्कोर पर आउट कर अपना दूसरा और टीम को तीसरी सफलता दिला दी। तीन विकेट गिरने के बाद गुजरात की टीम को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। अब जिम्मेदारी सुरेश रैना और कार्तिक के कंधों पर आ गई, लेकिन राशिद खान ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना को भी (5) रनों पर आउट कर दिया और गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया।

राशिद खान ने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 बड़े खिलाड़ियों को आउट किया। 4 विकेट गिर जाने के बाद दिनेश कार्तिक और ड्वेन स्मिथ ने पारी को संभाला और सोच समझकर बल्लेबाजी की। इस बीच दोनों ने स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। स्मिथ ने दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। अभी दोनों के बीच साझेदारी पनप ही रही थी कि भुवनेश्वर ने इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया औस स्मिथ को आउट कर गुजरात को पांचवां झटका दे दिया। स्मिथ ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। स्मिथ के आउट होने के बाद कार्तिक भी चलते बने और उन्हें नेहरा ने (30) रन पर आउट किया।

गुजरात के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और राशिद खान ने धवल कुलकर्णी को भी रन आउट कर दिया और गुजरात को सातवां झटका लग गया। मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को बांधे रखा और शुरू से ही दबाव बना दिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान ने (3) लिए। तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को (2), और नेहरा को (1) विकेट मिला। अब देखना होगा कि क्या गुजरात के गेंदबाज कुछ कमाल दिखा पाते हैं, या फिर हैदराबाद लगातार दूसरा मुकाबला भी जीतने में कामयाब हो जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com