केरोसिन वितरण के दौरान छिंदवाड़ा में आग, 25 की मौत, मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शुक्रवार को आग लगने से बड़ा हादसा हुआ. राशन की दुकान में आग लगने से 25 लोगों की मौत होने की खबर है. इस हादसे में अब तक 21 लोगों के मौत होने की पुष्टि हो गई है जबकि आग में कई लोग झुलसे भी हैं.
यह भीषण हादसा राशन की दुकान में केरोसिन बांटे जाने के दौरान हुआ. केरोसिन लेने के लिए करीब 100 लोग कतार में लगे थे. तभी कमरे में आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने पूरे कमरे को अपनी जद में ले लिया. आग लगने की वजह से लोग कमरे से बाहर नहीं निकल पाए.
केरोसिन के भंडारण में अचानक लगी आग
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हर्रई तहसील में बारगी स्थित सरकारी समिति केंद्र पर शुक्रवार को राशन और केरोसिन वितरण किया जा रहा था. राशन लेने के लिए करीब सैकड़ों ग्रामीण कतार में भवन के सामने मौजूद थे, जबकि केंद्र के अंदर करीब तीन दर्जन लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि केंद्र में वितरण के लिए रखे केरोसिन के भंडारण में अचानक आग लग गई. कुछ ही पल में आग ने पूरे केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया. इस वजह से अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.
कृषि कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इस हादसे की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी के ऑर्डर दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए, जबकि घायलों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट...
छिंदवाड़ा के बारगी में हर्रई सहकारी केंद्र में केरोसिन वितरण के दौरान हुए हादसे का समाचार— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
अत्यधिक व्यथित करने वाला और पीड़ादायी है।
छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में हताहत हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर घायलों को— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
50-50 हज़ार रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी।
छिंदवाड़ा के बारगी में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
हज़ार रुपये अतिरिक्त सहायता राशि दी जायेगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com