माइक्रो क्रेडिट प्रोग्राम योजना के तहत 8.5 करोड़ परिवारों को मिलेगा कर्ज
केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारों के लिए एक माइक्रो क्रेडिट प्रोग्राम योजना लेकर आ रही है। इस योजना के जरिए देशभर के 8.5 करोड़ परिवारों को कर्ज दिया जाएगा।
अगले तीन से पांच वर्षों में हर परिवार को एक लाख रुपये तक के कर्ज के साथ-साथ रियायती ब्याज दर भी मुहैया कराई जाएगी। यह कर्ज गरीब परिवारों को व्यवसाय के लिए नया जरिया तैयार करने के लिए दिया जाएगा। यह इसलिए खास है क्योंकि इस कर्ज पर ब्याज का बड़ा हिस्सा केन्द्र सरकार खुद देगी।सरकार ने इस एक लाख रुपये का लोन देने के लिए सामाजिक, आर्थिक और जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों का सहारा लिया है।
इसके जरिए सरकार लगभग 8.5 करोड़ परिवारों को चिन्हित करेगी। योजना के तहत वर्ष 2019 तक एक लाख रुपये का लोन आवंटित किया जाएगा। लोन के जरिए केंद्र सरकार रूरल फाइनेंसिंग के सरकारी ढ़ांचे को पुख्ता करने की कोशिश में है। योजना का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों की क्षेत्रीय साहूकार और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर निर्भरता कम करने की है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कृषि एवं एनिमल हस्बेंडरी मंत्रालय के साथ करार किया है। इस करार का उद्देश्य गरीब परिवारों को खेत जुताई, पोल्ट्री फार्म और बकरी पालन जैसी गतिविधियों के जरिए आमदनी करने के लिए सक्षम बनाना है। इन परिवारों को सस्ते दर पर दिया गया लोन इन कामों के जरिए आमदनी को पुख्ता करने में मददगार होगा। इसके अलावा सरकार नैशनल डेयरी बोर्ड की मदद के साथ-साथ इस क्षेत्र में निजी कंपनियों की भागीदारी पर भी काम कर रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com