इलाहबाद हाईकोर्ट का 150वां स्थापना दिवस समारोह, पीएम मोदी और सीएम योगी मंच पर
लखनऊ: इलाहबाद हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद हैं. योगी के सीएम पद संभालने के बाद दोनों पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर एक साथ दिखे. इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जे एस खेहर, केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलाहबाद हाईकोर्ट के 150वां स्थापना के समापन समारोह में पहुंचे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.
यह कार्यक्रम इलाहबाद हाईकोर्ट की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर किया जा रहा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट एशिया का सबसे पुराना और बड़ा कोर्ट है. पहले यह आगरा में था. वहां बनने के तीन साल के बाद इसको 1916 में इलाहाबाद में बनाया गया. इसकी दूसरी बेंच लखनऊ में भी है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट से लगभग 17 हजार वकील जुड़े हुए हैं. यहां जजों के तकरीबन 100 से ज्यादा पद हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट इकलौता ऐसा हाईकोर्ट है जिसका अपना म्यूजियम और गैलरी भी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कई एतिहासिक फैसले किए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ही इंदिरा गांधी का निर्वाचन रद्द किया था. जगदंबिका पाल को भी यूपी के सीएम पद से हटाने का फैसला इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ही दिया था. अयोध्या जमीन विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ही जमीन का बंटवारा किया था. जिसमें राम मंदिर, बाबरी मस्जिद और अखाड़े के नाम पर तीन जगह बंटवारा किया गया था.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com