प्रशांत भूषण ने कहा, 'रोमियो नहीं, कृष्ण करते थे महिलाओं से छेड़खानी'
नई दिल्ली : मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी है। भूषण ने एक ट्वीट कर शेक्सपियर के एक नाटक के पात्र रोमियो और भारत के पौराणिक किरदार श्रीकृष्ण की आपस में तुलना की। भूषण ने लिखा, 'रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें?' मालूम हो कि भूषण से पहले भी कई लोग इस स्क्वॉड का नाम ऐंटी-रोमियो रखने पर आपत्ति जता चुके हैं। आलोचकों का कहना है कि रोमियो शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक का पात्र है और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी अपने आपसी प्यार और समर्पण के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है।
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट से विवाद खड़ा होने की आशंका है। मालूम हो कि UP में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी वादे पर अमल करते हुए महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐंटी-रोमिया स्क्वॉड बनाने का ऐलान किया था। BJP ने प्रदेश चुनाव के समय इस मुद्दे को अपने चुनावी घोषणापत्र में काफी प्रमुखता से शामिल किया था। महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ और उनके शोषण के अलावा इस स्क्वॉड का एक मकसद विवादित 'लव जिहाद' को रोकना भी है। पिछले दिनों ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड काफी चर्चा में रहा है। इसके द्वारा लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी और एकसाथ घूम रहे महिला-पुरुष के साथ बदतमीजी से पेश आने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
22 मार्च को हुई ऐसी ही एक घटना में कासिम खान नाम का एक युवक अपने साथ पढ़ने वाली एक महिला मित्र को उसके घर छोड़ने जा रहा था। कुछ युवकों ने कासिम का पीछा किया और सजा के तौर पर सबके सामने उसका सिर मूंड दिया। इस घटना का एक विडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसवालों की मौजूदगी में कुछ लोग कासिम का सिर मूंडते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप था कि विडियो में दिख रहे चारों कॉन्स्टेबल प्रदेश ऐंटी-रोमिया स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन आला अधिकारियों ने इसे गलत बताया। विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित भी कर दिया है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने इस स्क्वॉड को अमानवीय तरीकों का इस्तेमाल ना करने की हिदायत भी दी। उधर UP के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने यहां इसी से मिलता-जुलता ऐंटी-मजनू स्क्वॉड बनाने का ऐलान किया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com