आ गया बाहुबली को टक्कर देने के लिए बिहार का “बेटवा बाहुबली-2”
अगले शुक्रवार को होगी राजामौली की बाहुबली-2 को टक्कर देने के लिए आज़ भी होगी एक “बाहुबली” फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. बिहार-झारखण्ड में हो रही है 60 लाख़ बज़ट वाली भोजपुरी फिल्म “बेटवा बाहुबली-2” ये ऐसी पहली फिल्म है जिसे सेंसरशिप बोर्ड ने ऑनलाइन पास किया है.
फिल्म के अभिनेता “अजय दीक्षित” ने बताया कि ये उनकी ज़िन्दगी कि सबसे बेहतरीन फिल्म है और उन्हें इससे बहुत आशा है साथ ही साथ उन्होंने फिल्म के बारे में बताया की इसमें 10 गाने है और इसकी कहानी एकदम सादगी भरी है. फिल्म का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है नीलू सिंह और अर्चना सिंह है इस फिल्म की अभिनेत्री. “न करे साउथ की बाहुबली-2 से बेटवा बाहुबली-2 की तुलना” अजय दिक्षित ने ये कहते हुए बताया की उनकी फिल्म बेटवा बाहुबली-1 2008 में ही रिलीज़ हुई थी यानि राजामौली कि बाहुबली से करीब 7 साल पहले.
“नोटबंदी के कारण रोकनी पड़ी थी शूटिंग” दिक्षित ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया की 7 नवम्बर को इसकी शूटिंग शुरु हुई थी जिसे नोटबंदी के कारण बीच में ही रोकना पड़ा हालाकि ठीक एक महीने बाद यानि 9 दिसम्बर से इसकी शूटिंग फिर से शुरु हुई. भोजपुरी फिल्म में अश्लीलता के बात पे उन्होंने कहा के वो ख़ुद इसके खिलाफ़ है और उनकी पिछली फिल्म “फूहर सिनेमा” में भी उन्होंने यही दिखाने कि कोशिश की थी.और अंत में उन्होंने दर्शको से बेटवा बाहुबली-2 देखने के लिए अनुरोध किया और आश्वस्त किया की आप इसे देख कर निराश नहीं होंगे.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com