-->

Breaking News

ईंटें लेकर अयोध्या पहुंचे राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के समर्थक, कहा- कराओ राम मंदिर का निर्माण

अयोध्या। आजम खान राष्ट्रवादी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के करीब 50 समर्थक गुरूवार शाम को एक ट्रक ईंट के साथ राम मंदिर निर्माण सहयोग के लिए पहुंच गए। शाम करीब सात बजे जैसे ही राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के के समर्थक अयोध्या पहुंचे खुफिया संगठन हरकत में आया।

पूछताछ करने पर पता चला कि वे राम मंदिर दर्शन के लिए आएं हैं। उन्हे बताया गया कि राम मंदिर दर्शन का समय खत्म हो चुका है अब वे शुक्रवार को पहली पाली में ही दर्शन करने को मिलेगा। राम जन्म भूमि के एसओ सुनील मिश्र के अनुसार इन सभी लोगों को वापस भेज दिया गया।

गौरतलब है कि लखनऊ में कई मुस्लिम नेताओं की आवाज राम मंदिर निर्माण के पक्ष बुलंद होने लगी है। इन मुस्लिम नेताओं का कहना है कि राम ही हिन्दुस्तान की पहचान हैं अतः अयोध्या में राम का ही मंदिर बनना चाहिए। इसी सिलसिले में जगह- जगह राम मंदिर निर्माण के पोस्टर लगे हुए देखने को मिल रहे हैं। एक पोस्टर में लिखा है कि देश के मुस्लमानों का यही है मान… राम मंदिर को हो वहीं निर्माण तो दूसरे पोस्टर में यह लिखा है कि हो जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण..मुस्लिमों का यही अरमान।

लखनऊ शहर में लगे हुए ये 10 होर्डिंग्स श्रीराम मंदिर निर्माण मुस्लिम कार सेवक मंच संगठन के अध्यक्ष आजम खान के क्षेत्र में ही लगे हुए थे। वहीं आजम खान ने बयान दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के उनके संकल्प पर उन्हे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com