ब्लैकमनी के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 300 से ज्यादा फर्जी कंपनियों पर ईडी का छापा
नई दिल्ली| जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंधी के फैसले के बाद से ही स्पष्ट किया था कि कोई भी कालाधन का कुबेर बच नहीं पायेगा| अब उनका प्लान अब एक्शन मोड में है| पीएम के निर्देशों के बाद ब्लैकमनी पर शिकंजा कसना शुरू हो चुका है| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को देशभर में एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है| खासकर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, भुवनेश्वर और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही हैं|
टीवी रिपोर्टों के अनुसार नोटबंदी के बाद कालेधन को खपाने के लिए इन फर्जी कंपनियों को बनाया गया था| ईडी अधिकारियों ने संदेह जताया है कि इन कंपनियों के जरिए कालाधन विदेश भेजा गया है| फिलहाल 16 राज्यों के करीब 300 ठिकानों पर छापेमारी की बात कही जा रही है|
देश भर में 300 से ज्यादा शेल कंपनियो के ठिकानों पर छापे मार जा रहे हैं| प्रवर्तन निदेशालय के बडे अधिकारी और कई टीमें छापे की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं| इस मामले मे अनेको एंट्री आपरेटर्स का बेहद अहम रोल है| इसलिए उन पर कार्रवाई की जा रही है|
300 से ज्यादा शेल कंपनियों पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप है. इसी को लेकर शुरूआती जांच के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है| दरअसल इन्ही कम्पनियों के जरिए कालेधन को सफेद करने का खेल होता है|
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com