-->

Breaking News

मंडीदीप के रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान खोलने के विरुद्ध महिलाओं का हल्ला बोल

रायसेन | दिनेश यादव| प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा किनारे से शराब की दुकान को दूर करने की बात करते आ रहे तो वहीं दूसरी और नदी के पास में शराब की दुकान खोलने की तैयारी चल रही है जिसके विरोध में महिलाओं ने हल्ला बोल दिया है | पूरा मामला रायसेन जिले के मंडीदीप का है जहां महावीर कॉलोनी में शराब की नई दुकान के खिलाफ 2 दिन से महिलायें धरने पर बैठ गई है |

महिलाएं लगातार दो दिनों से धरने पर बैठी हुई है लेकिन अभी तक उनकी सुध लेने कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा जिसके चलते महिलाओं ने शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है|  इतना ही नहीं क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा और मंडीदीप नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान के खिलाफ भी महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की|  महिलाओं का कहना है कि रहवासी क्षेत्र मैं मंदिर और नदी भी है जहां पर समय समय पर धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं साथ ही गणेश विसर्जन दुर्गा विसर्जन किया जाता है ऐसे मैं कॉलोनियों के पास शराब की दुकान खोली जा रही है | जिसके चलते छात्र छात्राओं को भी स्कूल जाने में साथ ही महिलाओं को घर से निकलने में काफी दिक्कत परेशानियां होंगी |

महिलाओं का कहना है कि अगर शराब की दुकान यहां खोली गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही वह जब तक यहां से नहीं हटेंगी तब तक कि कोई वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि आकर यह नहीं बोलता की यहां शराब की दुकान नहीं खुलेगी | जब से महिलाओं को जानकारी मिली कि महावीर कॉलोनी के पास शराब की दुकान खोली जा रही है जिसके बाद से ही महिलाएं 2 दिन से धरने पर बैठ गई है|

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com