-->

Breaking News

चार महीने में होगी 35 लाख शिक्षकों की भर्ती : स्कूल शिक्षा मंत्री

बैतूल । स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा अगले चार महीनो में 30- 35 लाख शिक्षकों की भर्ती का भी एलान किया है। मंन्त्री ने नियमित शिक्षकों के बरसो से पदोन्नति न होने पर कहा कि यह विभाग की समीक्षा में होता है लेकिन इसे वे जल्द दिखवाएंगे। उन्होंने कहा कि अध्यापक संवर्ग की वेतन विसंगतियों और समस्याओं पर सरकार चिंता कर रही है। मंन्त्री ने बताया कि सरकार पहली बार प्रदेश में स्कूलों में लैब का सामान,स्कूल रिपेयरिंग और हायर व् हाईस्कूलों में बिजली की व्यवस्था करने जा रही है।


 निजी स्कूलों की मनमानी ज्यादा दिन नहीं चलेगी

अब निजी स्कॉलो की मनमानी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है । निजी स्कूलों पर लगाम कसने के लिए सरकार जल्द ही फीस नियंत्रण अधिनियम लागू करेगी। यह कुछ प्राइवेट शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा। इसके लिए बहुत जल्द सरकार नियम कायदे लेकर आ रही है।फीस रेगुलेशन एक्ट कैसा बनाया जाये उस पर दूसरे राज्यो की स्टडी कर जल्द फैसला लिया जायेगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने आज बैतूल में पत्रकारो से चर्चा करते हुए यह ऐलान किया। बैतूल में विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुचे मंन्त्री शाह ने आज निजी शिक्षण संस्थाओं को नसीहत देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल का धंदा धर्म के साथ है,शिक्षा धर्म और दान की वस्तु है।शिक्षा व्यापार नहीं हो सकता।जो लोग शिक्षा को व्यापार बनाकर कर रहे हम उसे ठीक नहीं समझते।इसलिए बहुत जल्द नियम कायदे लेकर आ रहे है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com