-->

Breaking News

बैतूल में सफलता के बाद पूरे प्रदेश में लागू करेंगे कंपोजिट स्कूल

बैतूल : स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने बजट लेप्स होने पर कहा कि विभाग के बजट के लाखों रूपये उपयोग न होने पर लैप्स हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत सारा पैसा मैचिंग ग्रांट होता है ।कई बार भारत सरकार से पैसा लेट आता है। उन्होंने मदरसों में देशभक्ति की शिक्षा का स्वागत किया है। मंन्त्री विजय शाह ने विधायक हेमन्त खंडेलवाल के सुझाव पर बैतूल और हरसूद क्षेत्र में लागू किये जा रहे कंपोजिट स्कूल मॉडल की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि यहाँ की सफलता के बाद उसे पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।

क्या है कंपोजिट स्कूल और कैसे खुलेंगे
बैतूल और खंडवा जिले में 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में सर्वसुविधायुक्त शासकीय स्कूल शुरू किए जाएंगे जहां सभी विषयों के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को आने जाने के लिए नि:शुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध होगी । ये शासकीय स्कूल भी नीजि स्कूलों की तर्ज पर खड़े हो जाएंगे जिससे विद्यार्थियों का स्वाभिमान भी बढ़ेगा।श्री खंडेलवाल ने सुझाव दिया कि प्रति 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में एक अच्छा स्कूल शुरू कर दे। उसमें ट्रांस्पोर्ट सुविधा उपलब्ध करा दे। सभी विषयों के शिक्षक रहेंगे। प्रायवेट स्कूलों की तर्ज पर स्कूलों में अच्छी लाइब्रेरी, अच्छे खेल के मैदान, अच्छी लैब और विशेषज्ञ टीचर भी होंगे ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com